बहराइच:भाजपा (BJP) के कार्यक्रम के दौरान पार्टी सांसद अक्षयवर लाल गौड़ (Akshaywar Lal Gaur) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने अखिलेश यादव के टीके वाले बयान पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि कोरोना टीका भाजपा और मोदी का टीका है, जो इसे लगवाएगा उसे बच्चा नहीं पैदा होगा. लेकिन जब अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने टीका लगवाया तो खुद अखिलेश यादव भी लगे हाथ टीका लगवा लिए. वहीं, भाजपा सांसद ने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा इसका जवाब अखिलेश दें कि टीका सही है या नहीं.
खैर, सांसद यहीं नही रुके उन्होंने आगे कहा कि आज समाजवादी के लोगों की गुंडागर्दी नहीं चल रही है. ऐसे लोग जो देश प्रदेश को लूटते थे. दूसरो की जमीन पर कब्जा करते थे. ऐसे बहुत से लोग जिसमें कुछ लोग परलोक सिधार गए और कुछ लोग जेलों में बंद है और जो लोग आज दूसरे प्रदेश की जेलों में बंद है.
उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. मगर वो जेल से बाहर नहीं आ रहे हैं. जब उनसे कहा गया अब बाहर आ जाए तो अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ने कहा कि हम यहीं सुरक्षित हैं. अगर जेल से बाहर गए तो कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए.