उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर की अभद्र टिप्पणी - अतीक अहमद

भाजपा (BJP) के कार्यक्रम के दौरान पार्टी सांसद अक्षयवर लाल गौड़ (Akshaywar Lal Gaur) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने अखिलेश यादव के टीके वाले बयान पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि कोरोना टीका भाजपा और मोदी का टीका है, जो इसे लगवाएगा उसे बच्चा नहीं पैदा होगा.

भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़
भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़

By

Published : Nov 20, 2021, 12:28 PM IST

बहराइच:भाजपा (BJP) के कार्यक्रम के दौरान पार्टी सांसद अक्षयवर लाल गौड़ (Akshaywar Lal Gaur) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने अखिलेश यादव के टीके वाले बयान पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि कोरोना टीका भाजपा और मोदी का टीका है, जो इसे लगवाएगा उसे बच्चा नहीं पैदा होगा. लेकिन जब अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने टीका लगवाया तो खुद अखिलेश यादव भी लगे हाथ टीका लगवा लिए. वहीं, भाजपा सांसद ने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा इसका जवाब अखिलेश दें कि टीका सही है या नहीं.

खैर, सांसद यहीं नही रुके उन्होंने आगे कहा कि आज समाजवादी के लोगों की गुंडागर्दी नहीं चल रही है. ऐसे लोग जो देश प्रदेश को लूटते थे. दूसरो की जमीन पर कब्जा करते थे. ऐसे बहुत से लोग जिसमें कुछ लोग परलोक सिधार गए और कुछ लोग जेलों में बंद है और जो लोग आज दूसरे प्रदेश की जेलों में बंद है.

भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़

उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. मगर वो जेल से बाहर नहीं आ रहे हैं. जब उनसे कहा गया अब बाहर आ जाए तो अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ने कहा कि हम यहीं सुरक्षित हैं. अगर जेल से बाहर गए तो कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए.

इसे भी पढ़ें -प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, सचमुच नीयत साफ है तो गृह राज्यमंत्री को करें बर्खास्त

भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़

आज गुंडों में खौफ है. अखिलेश यादव में खौफ है. वहीं, सभा के बाद भी सांसद खामोश नहीं हुए और लगातार सपा नेताओं के खिलाफ आग उगलते रहे, जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details