उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद बोले, संसद में सोने से अच्छा है जंगल में जाकर ध्यान लगाएं राहुल गांधी - बीजेपी सांसद अक्षयबर लाल गौड़

यूपी के बहराइच में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय गोष्ठी में बीजेपी सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अगर ध्यान लगाना है तो वह जंगल में जाएं.

etv bharat
बीजेपी सांसद अक्षयबर लाल गौड़

By

Published : Feb 15, 2020, 8:12 PM IST

बहराइच: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत राजकीय बालिका इण्टर कालेज (गेंदघर मैदान) में एक दिवसीय गोष्ठी का बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने शुभारम्भ किया. किशोरी स्वास्थ्य संवर्धन एवं ड्रापआउट किशोरियों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रोबेशन तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया.

बीजेपी सांसद अक्षयबर लाल गौड़.

मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयबर लाल गौड़ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी संसद के भीतर ही सो जाते हैं. सदन में सोने से अच्छा है कि राहुल गांधी किसी जंगल मे ध्यान लगाकर बैठें और तपस्या करें. बीजेपी सांसद ने कहा कुछ बादल ऐसे होते हैं जो सिर्फ गरजते हैं, बरसते नहीं, राहुल गांधी की यही स्थिति है. वह क्या बोलते हैं और क्या करते हैं, वह खुद नहीं जानते.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी से की इस्तीफे की मांग

दिल्ली के चुनाव परिणाम के संबंध में बीजेपी सांसद ने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में उन्हें अधिक सीटें मिली हैं. उनका वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. लेकिन वह स्वीकारते हैं कि उन्हें आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि उनका मत प्रतिशत पिछली बार 33% था जो इस बार बढ़कर 39% हो गया. उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली की जनता उन्हें नगर निगम और लोकसभा के चुनाव में भरपूर आशीर्वाद देती है. लेकिन विधानसभा में नहीं दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का आशीर्वाद उन्हें फिर मिलेगा. जो कमियां हैं उन्हें सही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details