उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में भाजपा नेता पर हमला, चलती ट्रेन से फेंका

बहराइच में भाजपा नेता राम आशीष सिंह पर हमला कर उन्हें चलती ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है. घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे. जीआरपी मामले की विवेचना कर रही है.

भाजपा नेता पर चलती ट्रेन में हमला

By

Published : May 14, 2019, 4:54 PM IST

बहराइच :जनपद के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी राम आशीष सिंह भाजपा युवा मोर्चा और आईटी सेल के सदस्य हैं. वह रविवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने मटेरा गए थे. तभी उनपर हमला हुआ और चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया.

भाजपा नेता पर चलती ट्रेन में हमला.

क्या था पूरा मामला

⦁ सोमवार को देर रात राम आशीष सिंह के लौटते समय गीता साहू और रंजीत गुप्ता और उनके तीन सहयोगियों द्वारा उनके साथ मारपीट हुई.
⦁ मारपीट के बाद रिसिया और मटेरा रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से राम आशीष सिंह को फेंक दिया गया.
⦁ राम आशीष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से उन्हें रिसिया सीएससी में भर्ती कराया गया.
⦁ वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
⦁ राम आशीष सिंह के हाथ, पैर और कंधे में चोट आई है. घायल भाजपा नेता का कहना है कि उन पर छठी बार जानलेवा हमला किया गया है .
⦁ उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में तहरीर जीआरपी को दी है, लेकिन जीआरपी ने उनकी तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की.

जीआरपी थानाध्यक्ष श्याम देव का कहना है कि गीता साहू और रंजीत साहू द्वारा थाने पर आकर मारपीट, धमकी और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनका कहना है कि भाजपा नेता राम आशीष सिंह की ओर से अभी कोई तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

-श्याम देव, थानाध्यक्ष, जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details