उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलहा विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार - बलहा विधानसभा सीट पर सरोज सोनकर ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बलहा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने जीत हासिल की है. सरोज सोनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 46,481 मतों से पराजित कर विजय श्री का ताज पहना है.

बलहा विधानसभा सीट पर सरोज सोनकर ने मारी बाजी.

By

Published : Oct 24, 2019, 6:29 PM IST

बहराइच: बलहा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने जीत हासिल की है. सरोज सोनकर ने सपा प्रत्याशी किरण भारती को 46,481 मतों से पराजित किया है. वहीं बसपा प्रत्याशी रमेश गौतम 31,633 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस प्रत्याशी मन्नू देवी को 1,350 मतों से संतोष करना पड़ा. भाजपा प्रत्याशी की जीत से भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है.

बलहा विधानसभा सीट पर सरोज सोनकर ने मारी बाजी.

बलहा विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास

  • बलहा विधानसभा सीट पर एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई है.
  • इस विधानसभा सीट का गठन 2012 में हुआ था.
  • 2012 के चुनाव में बलहा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी सावित्री बाई फूले जीती थी.
  • 2014 में उनके सांसद चुने जाने के बाद हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के बंशीधर बौद्ध ने जीत का सेहरा पहना था.
  • 2017 के आम चुनाव में यह विधानसभा सीट पर भाजपा अक्षयवर लाल गौड़ ने कब्जा कर लिया था.

अक्षयवर लाल गौड के स्थान पर खाली हुई थी सीट
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अक्षयवर लाल गौड के सांसद चुने जाने के बाद इस विधानसभा सीट को एक बार फिर उपचुनाव का सामना करना पड़ा, लेकिन भाजपा के कुशल चुनावी रण कौशल के आगे विपक्षी दल टिक न सके और एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने जीत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

2,102 मतदाताओं ने दबाया नोटा
भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर को 89,627 वोट हासिल किए जबकि सपा प्रत्याशी किरण भारती को 43,146 वोट मिले. बसपा प्रत्याशी रमेश गौतम को 31,633 मत जबकि कांग्रेस की मनुदेवी को 1,350 मतों से संतोष करना पड़ा. निर्दलीय प्रत्याशी बैजनाथ 5,745 मत हासिल किए वहीं 2,102 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
विजय भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने अपनी जीत का श्रेय मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. भाजपा प्रत्याशी की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details