बहराइच: बलहा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने विजय हासिल की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी किरण भारती को 46481 मतों से पराजित किया है. 31633 मत पाकर बसपा प्रत्याशी रमेश गौतम तीसरे स्थान पर रहे. भाजपा का बलहा विधानसभा की प्रतिष्ठा पूर्ण सीट पर कब्जा इस बार भी बरकरार रहा.
बहराइच उपचुनाव: बलहा विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने दर्ज की जीत - भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने विजय हासिल की
यूपी के बहराइच के बलहा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने विजय हासिल की है. सपा प्रत्याशी किरण भारती 46481 मतों से दूसरे स्थान पर रहीं. भाजपा प्रत्याशी पार्टी की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
![बहराइच उपचुनाव: बलहा विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने दर्ज की जीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4855005-thumbnail-3x2-bah.jpg)
भाजपा प्रत्याशी पार्टी की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. बता दें कि 21 अक्टूबर को बलहा विधानसभा के लिए उपचुनाव हुआ था. मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी उपचुनाव: जैदपुर सीट पर सपा के गौरव रावत ने दर्ज की जीत
बहराइच की बलहा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ा रहा है. इस उपचुनाव में भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था. सीएम योगी इस विधानसभा क्षेत्र में दो बार जनसभाएं कर मतदाताओं से मतदान की अपील की थी.