बहराइचःजिले में भारतीय किसान यूनियन किसान बिल को लेकर आंदोलित हैं. यूनियन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. वह विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. रविवार को राज्यसभा में किसान बिल पारित होने के बाद विपक्षी दलों ने इस बिल को किसान विरोधी बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
बहराइचः किसान बिल के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन - bharatiya kisan union protest against the farmers bill
यूपी के बहराइच जिले में भारतीय किसान यूनियन किसान बिल को लेकर आंदोलित हैं. यूनियन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. इनका कहना है कि विधेयक को वापस लिया जाए.
किसान बिल को लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांतों में किसानों के प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. वहीं किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि किसान बिल किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान अध्यादेश पारित किए जाने के विरोध में किसान यूनियन धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदर्शन के दौर जारी है. उन्होंने मांग की कि किसान अध्यादेश को वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि अध्यादेश वापस न लिए जाने तक किसान यूनियन का आंदोलन जारी रहेगा.