उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेंगलुरु में हुए राकेश टिकैत पर हमले पर शुरू हुआ खेला, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

बहराइच में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही को लेकर प्रदेश में खेल शुरु हो गया है. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित धरनास्थल पर जमकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
प्रदर्शन करते भारतीय किसान यूनियन के सदस्य

By

Published : May 31, 2022, 6:20 PM IST

बहराइच: कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही को लेकर प्रदेश में खेल शुरु हो गया है. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कई भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित धरनास्थल पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ेंःमंदिरों और मस्जिदों के नाम पर लोगों को बांट रही है सरकारः राकेश टिकैत

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में जो हमला हुआ है. वह साजिश के तहत हुआ है. बेंगलुरु में केंद्र सरकार की सह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि बेंगलुरु सरकार को बर्खास्त किया जाए. इस मामले में जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे उग्र प्रदर्शन होगा. भारतीय किसान यूनियन के सदस्य सड़कों पर होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details