उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में बिना अनुमति पुलिस चौकी निर्माण पर रोक - बहराइच खबर

बहराइच के मेडिकल कॉलेज परिसर में बिना अनुमति पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा था. इसकी जानकारी जैसे ही मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को हुई तो तत्काल प्रभाव से चौकी निर्माण पर रोक लगवा दी है.

मेडिकल कॉलेज में बिना अनुमति पुलिस चौकी निर्माण पर रोक
मेडिकल कॉलेज में बिना अनुमति पुलिस चौकी निर्माण पर रोक

By

Published : Jan 11, 2021, 1:17 PM IST

बहराइच: जिले के मेडिकल कॉलेज परिसर में बिना अनुमति टीनशेड रखकर अस्थाई पुलिस चौकी निर्माण कराया जा रहा था. इसकी जानकारी जैसे ही मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को हुई तो बहराइच के स्वास्थ्य कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बन गया. फिलहाल कोई अनुमति न होने कारण मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से चौकी निर्माण पर रोक लगा दी है.

सीएमएस डॉ डीके सिंह ने बताया कि पहले से चौकी बनी हुई है. उसके बगल में नए सिरे से टीनशेड रखकर चौकी का निर्माण कराया जा रहा था, यह कार्य चिकित्सा शिक्षा विभाग से बिना किसी अनुमति के निर्माण कराया जा रहा था. इसकी जानकारी होने पर तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को पहले से ही जमीन की जरूरत है. ऐसे में अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य कराया जाना गलत है. जब तक विभाग से संस्तुति नहीं मिलेगी, तब तक निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details