बहराइच:जिले के कैसरगंज क्षेत्र के गुथिया स्थित आवास पर भाजपा आईटी विभाग संयोजक रुपेश कुमार के नेतृत्व में अग्रदूत चहलारी नरेश का 162वां बलिदान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन किसान पीजी कॉलेज के मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रो. डॉ. शशि भूषण सिंह ने किया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिषद के प्रदेश महासचिव रमेश चंद्र मिश्रा ने चहलारी नरेश की वीर गाथाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जिस वीरता के साथ उन्होंने अंग्रेज सेना के छक्के छुड़ाए, वह भारतीय सेनानियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए.
19 वर्षीय चहलारी नरेश को बनाया गया सेनापति
चहलारी नरेश राजा बलभद्र सिंह के उत्तराधिकारी आदित्य भान सिंह ने कहा कि 1857 की क्रांति में अवध की रियासत पर फिरंगी हुकूमत के कब्जे के बाद बेगम हजरत महल ने बहराइच के बौडी में आकर राजा हरदत्त सिंह सवाई की रियासत में शरण ली थी. वहीं पर चहलारी नरेश राजा बलभद्र सिंह, चर्दा नरेश और बहराइच और बाराबंकी के कई राजाओं के साथ बैठक कर बेगम हजरत महल ने फिरंगी हुकूमत के विरुद्ध बिगुल फूंकने की विनती की. 19 वर्षीय चहलारी नरेश राजा बलभद्र सिंह को संयुक्त सेना का सेनापति बनाया गया.