उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समर्पण निधि अभियान में दिए एक लाख रुपये - समर्पण निधि अभियान

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए बहराइच के एक टू व्हीलर शो रूम मालिक ने एक लाख 11 हजार रुपये का दान दिया है. साथ ही उन्होंने सभी से मंदिर निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया है.

एक लाख रुपये दिए.
एक लाख रुपये दिए.

By

Published : Jan 18, 2021, 7:32 PM IST

बहराइच: टू व्हीलर शो रूम मालिक रजनीश रस्तोगी सत्या ने सोमवार को समर्पण निधि के लिए एक लाख 11 हजार रुपये का दान दिया. इस दौरान नानपारा के अगैया में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीप वर्मा और आचार्य हनुमान सिंह भी मौजूद रहे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह हनुमान सिंह ने सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान रजनीश ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आकांक्षा सदियों बाद साकार हो रही है. यह समय भारत ही नहीं, बल्कि विश्व भर के लिए सौभाग्य की बात है. पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने कहा कि मंदिर निर्माण में अगर हम एक रुपये का भी समर्पण करते हैं तो हम सबके लिए परम सौभाग्य का विषय होगा. उन्होंने लोगों से मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में अपना योगदान देने का आह्वान किया.

इस अवसर पर नगर संग्रहकर्ता अतुल जयसवाल, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष अभय मदेशिया, प्रधान हरीश वर्मा, प्रधान फौजदार वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद चौधरी, सुरेश वर्मा, राकेश वर्मा सहित समाजसेवी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details