बहराइच: देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. उम्मीद थी कि इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आएगी, लेकिन कोविड-19 मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी देखी जा रही है. लॉकडाउन में जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है और लोग ऐसे में अच्छे-बुरे अनुभवों का सामना कर रहे हैं. वहीं महामारी से बेखौफ होकर कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं, जिन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई भी कर रही है.
महामारी से बचाव के लिए बनाएं सोशल डिस्टेंसिंग
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार इस महामारी से बचाव का सिर्फ एक रास्ता है और वह है लॉकडाउन का पालन करना, एक-दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना. इसके बावजूद तमाम जगहों पर इसका खुलकर मखौल उड़ाया जा रहा है. पुलिस की लाख अपील के बावजूद लोग मनमानी करने पर आतुर हैं. लिहाजा अब एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्रा लॉकडाउन का कठोरता से पालन करवाने के लिए खुद सड़कों पर उतर आए हैं.