बहराइच:जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. बेटे ने अपने 92 वर्षीय पिता के सिर पर फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के गंगापुर चरदा के रहने वाले सरदार उर्फ सूरज लाल की अपने पिता ठगई (92) से छोटी सी बात पर कहासुनी हो गई. आपसी विवाद के बाद बेटे ने फावड़े से पिता के सिर पर हमला कर दिया. इससे वृद्ध की तड़पकर मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सरदार उर्फ सूरज लाल फरार हो गया.
बहराइच में मामूली विवाद पर बेटे ने पिता की फावड़े से की हत्या - son father dispute
बहराइच में एक बेटे ने अपने पिता पर फावड़े से हमलाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
पिता पर फावड़े से वार कर हत्या
इसे भी पढ़े-जमीन के लालच में बेटे ने गोली मारकर की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़े-अवैध केमिकल फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 45 हजार लीटर केमिकल जब्त