बहराइच: जनपद हाथरस के बुलगढ़ी में एक लड़की के साथ हुए दुराचार और जीभ काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जनपद में समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामतेज यादव ने कहा कि आज प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार और गुंडाराज कायम है. बहन-बेटियों के साथ सरेआम दुष्कर्म किया जा रहा है. हाथरस में जिस तरीके से बाल्मीकि समाज की बिटिया के साथ दबंगों ने दरिंदगी की है, वह अपने आप में सरकार की नाकामी को बयां करती है.
बहराइच: सपा ने की हाथरस रेप कांड के आरोपियों को पकड़ने की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - governer of up
यूपी के हाथरस में हुए रेप कांड का आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को न सम्भाल पाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
वहीं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निशा शर्मा का कहना है कि अगर ऐसी घटना भाजपा की किसी महिला या बेटी के साथ होती तो बीजेपी के लोग कतई पीछे नहीं हटते. जिस तरह से यह संगीन अपराध बाल्मीकि समाज की बिटिया के साथ किया गया है, यह कतई क्षम्य नहीं है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी चाहिए और उन्हें संगीन धाराओं में जेल के भीतर कैद किया जाना चाहिए.
जिले के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रामतेज यादव और निशा शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. इसमें हाथरस में हुए अत्याचार के दोषियों को जल्द सजा देने के लिए राज्यपाल से सिफारिश की गई है. इस मौके पर पूर्व सपा विधायक शब्बीर अहमद, निशा शर्मा, रामतेज यादव और तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.