बहराइच: जिले के सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा क्षेत्र विशुनपुर राहू ग्राम और नगर क्षेत्र के मोहल्ला घसियारीपुरा का भ्रमण कर लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहूलियतों और प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही असहाय और निर्धन लोगों को खाद्यान्न किट (नमो किट) का वितरण किया.
बहराइच: सदर MLA ने भ्रमण कर परखी प्रशासनिक व्यवस्था, 'नमो किट' का किया वितरण
यूपी के बहराइच की सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहूलियतों और प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही असहाय और निर्धन लोगों को खाद्यान्न किट (नमो किट) का वितरण किया.
विधायक अनुपमा जायसवाल.
नियमों का पालन करने की अपील
इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही सबको प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके अतिरिक्त विधायक अनुपमा जायसवाल ने अस्पताल चौराहा स्थित विधानसभा कार्यालय पर सफाई कर्मियों और समाचार पत्र वितरको़ं को बुलाकर उन्हें खाद्यान्न किट, मास्क और आर्थिक सहायता प्रदान की.
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 129वें जन्मदिवस के अवसर पर विधायक अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा कार्यालय पर बाबा साहब के चित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया और संविधान निर्माता बाबा साहब के पद्चिन्हों का अनुसरण कर सर्वसमाज के हित की बात कही. उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार सर्वसमाज के हित को दृष्टिगत रखकर योजनाओं का संचालन कर रही है.