बहराइच:थाना कैसरगंज क्षेत्र के आनंद टेपरा गांव में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि शिबाका नाम की महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई. शिबाका का उसके समधी रामशरण के साथ अवैध संबंध था, इसी में बिगड़ाव के चलते रामशरण ने शिबाका की हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि थाना कैसरगंज क्षेत्र के संतरीदास कुट्टी के निकट तालाब में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. जब शिनाख्त की गई तो महिला की पहचान शिबाका के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने शक के संदेह पर रामशरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस की पूछताछ में रामशरण ने अपना गुनाह कबूल लिया.