बहराइच:11 व 12 सितंबर को फखरपुर थाना क्षेत्र के बसंता और माधवपुर में मासूमों समेत चार शव बरामद हुए थे. कुछ ही दिनों में बहराइच पुलिस को सुराग मिला और आरोपी पकड़े गये. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किए.
इनमें एक आरोपी ने न तो गिरफ्तारी के समय बताया था कि वो नाबालिग है और न ही जेल जाने के बाद. आरोप पत्र अदालत में दाखिल होने के बाद परिजनों ने टीसी दाखिल की है. जिसके अनुसार वो नाबालिग है. महाराष्ट्र के मुंब्रा निवासी 35 वर्षीय मैरी काशी कत्रायन, 11 वर्षीय राजाती, सात वर्षीय जोसेफ, चार वर्षीय सौंदर्या की फखरपुर थाना क्षेत्र के ततेहरा निवासी सलमान, ननकू और एक अन्य किशोर ने अलग-अलग जगहों पर गला रेतकर हत्या कर दी थी.
इस मामले की तफ्तीश सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह कर रहे थे. उनके द्वारा तमाम साक्ष्यों व डीएनए परीक्षण रिपोर्ट, सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट सीजेएम अदालत में दाखिल की गयी. यहां पर आरोपी के अधिवक्ता ने उसे नाबालिग बताकर, उसकी चार्जशीट किशोर न्यायालय में भेजने की अर्जी दी थी.