बहराइच: देहात कोतवाली पुलिस द्वारा मेडकिल कॉलेज में मेडिकल जांच के लिए लाया गया वाहन चोरी का आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिसकर्मियों ने तकरीबन एक किलोमीटर तक पीछा कर भाग रहे आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद महकमें के लोगों ने राहत की सांस ली.
पुलिस कस्टडी से भागे चोर को ऐसे पकड़ा गया - bahraich police caught thief
बहराइच की देहात कोतवाली पुलिस द्वारा मेडकिल कॉलेज में चिकित्सीय परीक्षण के लिए लाया गया आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने तकरीबन एक किलोमीटर तक पीछा कर भाग रहे आरोपी को फिर से पकड़ लिया.
देहात कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहन सहित शातिर वाहन चोर पवन तिवारी (28 वर्ष) पुत्र सुंदरलाल निवासी कैथा थाना रामगांव को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को कोतवाली में तैनात आरक्षी राहुल वाजपेयी व मुख्य आरक्षी योगेंद्र मिश्रा आरोपी को उसका मेडिकल जांच कराने के लिए लाए थे. इमरजेंसी रूम के बाहर आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देर भाग निकला.
कस्टडी से आरोपी के भागने के बाद पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. दोनों पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पीछा शुरू किया. महिला गेट के पास पुलिसकर्मियों ने पवन को दबोच लिया. कोतवाल ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि आरोपी शातिर ऑटो लिफ्टर है. कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा गया.