बहराइच: रामगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती के साथ सोमवार देर शाम एक युवक ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकारी होने पर पीड़िता को साथ लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - बहराइच न्यूज
बहराइच जिले की रामगांव थाना पुलिस ने मंगलवार को छेड़छाड़ के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोप है कि युवक ने रास्ते से जा रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी.
इसे भी पढ़ें:-दूल्हे के फेसबुक पोस्ट पर मचा हड़कंप, ये रही वजह
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि युवती का आरोप था कि वह गांव के बाहर बने कब्रिस्तान के रास्ते अपने घर जा रही थी. तभी मुद्धापुर गांव निवासी गुलफाम जो कि वहां पहले से खड़ा था और युवती को आता देख उसे रोक कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. आरोप है युवती के विरोध करने के बावजूद युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहा. जब पीड़िता के शोर मचाना शुरू किया तब आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.