बहराइच :रुपईडीहा थाना क्षेत्र में बुधवार रात कार और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइकसवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के पटना काॅलोनी नहर के पास हुई थी. दुघर्टना में बाइक सवार युवकों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों की मौत के बाद से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
Bahraich News : कार और बाइक की भिड़ंत में बाइकसवार दो लोगों की मौत - हादसे में बाइकसवार दो लोगों की मौत
बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइकसवार दो लोगों की मौत गई. दोनों युवक किसी काम से शहर गए थे और बुधवार रात वापस घर लौट रहे थे.
![Bahraich News : कार और बाइक की भिड़ंत में बाइकसवार दो लोगों की मौत Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18182900-thumbnail-16x9-asbrh.jpg)
पुलिस के अनुसार बुधवार रात रूपईडीहा थाना क्षेत्र के नौवा गांव निवासी अवधेश (35) पुत्र हरी राम और सनी देवल सोनकर पुत्र संतराम सोनकर बाइक से गांव आ रहे थे. पटना काॅलोनी नहर के पास सामने से आ रही कार से बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में अवधेश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा सनी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आननफानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज शुरू होते ही सनी की भी मौत हो गई.
प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मोटरसाइकिल और कार की भिड़ंत की सूचना मिली थी. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे युवक को पहले सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. आननफानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें : चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज