बहराइच: मिहींपुरवा व्यापार मंडल (Trade board) का चुनाव सोमवार को हो गया. यह चुनाव व्यापार मंडल (vyapar mandal) के संरक्षक मंडल और चुनाव संचालन समिति ने शान्तिपूर्ण ढंग से कराया. इसमें चार प्रत्याशी अतुल चौधरी, अमित रस्तोगी, संजय सिंह ,राहुल मदेशिया अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे. सभी चुनाव स्थल पर मौजूद रहे. महामंत्री पद के लिए 5 प्रत्याशी दिलीप पोरवाल, निकुंज अग्रवाल, सुखदीप सिंह, रितेश घीड़िया, विजय पोरवाल खड़े हुए थे. ये सभी अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव स्थल के आसपास जुटे रहे.
व्यापार मंडल के चुनाव में 700 ने किया मताधिकार का प्रयोग - बहराइच हिंदी खबरें
बहराइच में मिहींपुरवा व्यापार मंडल (Trade board) का चुनाव सोमवार को पूरा हो गया. व्यापार मंडल का चुनाव काफी गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ था. इसमें 700 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
लोगों ने किया मतों का प्रयोग
चुनाव के दौरान 3:30 बजे तक मतदान के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं. व्यापार मंडल (Trade board) का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच हुआ. चुनाव कार्यकारी अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि 3:30 बजे तक लगभग 700 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव के लिए संरक्षक मंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में छोटेलाल गुप्ता और सहायक चुनाव अधिकारी रूप में श्यामता प्रसाद, अनूप मोदी, बाबूलाल शर्मा, गोविंद अग्रवाल, हरगोविन्द पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी है. मौके पर अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता, हरगोविन्द पांडेय, बाबूलाल शर्मा, अनूप मोदी, सुदामा सिंह, श्यामता प्रसाद, गोविन्द अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे. शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सुबह से ही मोतीपुर पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर तैनात रही.