बहराइच: शुक्रवार को 21 साल पुराने मामले में जनपद में महसी विधानसभा के बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह को अदालत ने दो साल कैद की सजा सुनाई. इसके बाद में लोगों का कहना है कि इसका जिले की राजनीति में भी बुरा असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.
अदालत का फैसला आने के बाद से बहराइच में महसी विधायक सुरेश्वर सिंह चर्चा में हैं. शुक्रवार को जनपद की एमपी-एमएलए कोर्ट के अपर सिविल जज ने 21 वर्ष पुराने मामले का सुनवाई की. अदालत ने भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह को दो साल की सजा के साथ ही ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सजा की खबर आते ही विधायक के घर के बाहर समर्थकों का तांता लग गया.
फैसला आने के बाद विधायक के समर्थक उनके पास पहुंचने लगे. विधायक के वकील की तरफ से जिला न्यायालय में अंतरिम जमानत याचिका भी दाखिल गई है. जिले की महसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के खिलाफ दो सितंबर 2002 को थाना हरदी में तत्कालीन एसडीएम महसी ने मुकदमा पंजीकृत कराया था. उन पर एसडीएम कार्यालय में घुसकर सरकारी काम में बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने का आरोप था. इसके अलावा एसडीएम को दफ्तर से बाहर निकलने पर निपटने की धमकी देने का आरोप भी था.