बहराइच: 'पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां' के वाक्यांश को चरितार्थ करते हुए जिले की निष्ठा सिंह ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. निष्ठा को इस परीक्षा में ऑल इंडिया 7445वीं रैंक हासिल हुई है. निष्ठा की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. निष्ठा सिंह जिले के हुजूरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छेदा पुरवा निवासी सूर्यभान सिंह की बेटी हैं.
सूर्यभान सिंह हुजूरपुर में इंजन की बिक्री का व्यवसाय करते हैं. बेटी को पढ़ाने के लिए सूर्यभान सिंह ने शहर के मोहल्ला सूफी पूरा में किराए का मकान लेकर काफी परिश्रम किया. निष्ठा ने वर्ष 2017 में बैरोज ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की. उसके बाद से वे नीट की तैयारी में जुट गईं. 4 वर्ष लगातार परिश्रम करने के बाद उन्हें इस परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई. निष्ठा का कहना है कि किसी भी कठिन से कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए नियोजित और नियमित अध्ययन आवश्यक है. निष्ठा का कहना है कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद अब उनका उद्देश्य अपने अध्ययन को नियमित और व्यवस्थित बनाना है, जिससे वह मेडिकल की पढ़ाई भी सफलतापूर्वक पूरी कर सकें.