बहराइच: जनपद के आकांक्षात्मक नीति आयोग (Aspirational Policy Commission) द्वारा निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चन्द्र (DM Dr Dinesh Chandra) की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इस सूचकांकों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण इंडीकेटर्स (health and nutrition indicators) के डाटा फीडिंग में काफी त्रुटि पाई गई. जिससे नाराज जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेश तक मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोक देने का निर्देश दिया.
डीएम ने जनपद में 30 अगस्त 2022 तक स्थिति में सुधार न आने पर संबंधित विभागों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पोर्टल पर डाटा फीड करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि डाटा त्रुटिरहित हो. इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न पोर्टलों पर फीड किये गये डाटा में किसी प्रकार का विरोधाभास न हो. इस दौरान डीएम ने कहा कि डाटा फीडिंग में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने निर्देश दिया कि बीसीपीएम (BCPM) व आपरेटर्स के कार्यों की समीक्षा कर तथा अच्छा कार्य न करने वालों की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जिन ब्लाकों की फीडिंग संतोषजनक नहीं है वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को भी नोटिस जारी किया जाएगा.