उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एस.के. इंजीनियरिंग की कार्य प्रणाली का डीएम ने लिया जायजा - bahraich dm

बहराइच के डीएम शम्भु कुमार ने मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्कर्स पर जाकर यूनिट की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली.

डीएम ने किया निरीक्षण.
डीएम ने किया निरीक्षण.

By

Published : Mar 5, 2021, 6:36 AM IST

बहराइच:जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ गोण्डा रोड स्थित मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्कर्स पर जाकर यूनिट की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली. मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्कर्स के जायजे के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक मातनहेलिया ने डीएम शम्भु कुमार को इण्डस्ट्री में प्रयोग किए जाने वाले अलग-अलग चीजें जैसे लेजर कटिंग मशीन, सीएनसी बेंडिंग, पाउडर कोटिंग व मशीन डिजाइन के बारे में बताया. डीएम कुमार लैब दाल मिल एवं इकाई के अनुसंधान केन्द्र का भी अवलोकन किया. जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वदेशी एवं विदेशी दलहन की दाल बनाने की प्रकिया का अनुसंधान किया जाता है.

निरीक्षण के दौरान श्री मातनहेलिया ने जिलाधिकारी को बताया कि मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्कर्स बहराइच में दाल मिल मशीन, चावल मिल की सफाई की मशीनें, राईस ब्रान की सफाई की मशीने व अन्य दलहन, तेलहन की सफाई की मशीन और चक्की आटा मिल का निर्माण किया जाता है. जिसे विश्व के विभिन्न विकसित देशों जैसे कनाडा, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, यू.ए.ई., श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल, बांग्लादेश सहित अन्य देशों को निर्यात किया जाता है.

मातनहेलिया ने यह भी बताया कि उनकी इकाई प्रधानमंत्री मोदी की आत्मनिर्भर नीति को कार्यान्वित करने के लिए तत्पर है. डीएम शम्भू कुमार ने मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्कर्स की उपलब्धियों की सराहना करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी.


इसे भी पढे़ं-आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details