उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने छात्रा की खोई साईकिल भेंट कर निभाया अपना वादा, चेहरे पर लौटी मुस्कान

बहराइच डीएम ने एक छात्रा से किए अपने वादे को पूरा कर दिया है. वादे के मुताबिक डीएम ने छात्रा को नई साइकिल दिलाई है. साइकिल पाकर छात्रा का चेहरा खुशी से खिल उठा तो वहीं डीएम के इस कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2022, 6:47 PM IST

बहराइच: 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची एक स्कूली छात्रा की साइकिल खोने पर जिलाधिकारी ने उदास बच्ची को नई साइकिल दिलाने का वादा किया था. अपने वादे के मुताबिक जिलाधिकारी ने गुरुवार को बच्ची को साइकिल सौंप दी है. इस दौरान नई साइकिल पाकर बच्ची बेहद खुश नजर आई.

बता दें कि बीते 5 जून को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को एक छात्रा ने रोते हुए बताया कि वो बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा है, वो कक्षा 7 में पढ़ती है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो स्टेडियम आई थी. स्टेडियम के प्रांगण से उसकी साइकिल गुम हो गई है. इस दौरान डीएम ने उदास छात्रा को दिलासा देते हुए कहा कि बेटी साइकिल खोने पर दिल छोटा मत करो, हम आपको नई साइकिल दिला देंगे.

यह भी पढ़ें-1.50 लाख से अधिक स्कूलों में मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव, मिड डे मील में मिलेंगे खीर और लड्डू

ऐसा वादा करके डीएम वहां से चले गए. अपने वादे के मुताबिक डीएम ने कलेक्ट्रेट में शिक्षक अजय सिंह और अपने नाना के साथ आई छात्रा तेजस्वी श्रीवास्तव पुत्री सर्वाेत्तम श्रीवास्तव को नई साईकिल सौंप दी. साईकिल का हैंडल थामते ही छात्रा का चेहरा खुशी से खिल उठा. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र और डीएचआईओ बृजेश सिंह भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details