उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः सर्वोदय डिग्री कॉलेज व नवयुग इण्टर कॉलेज के शेल्टर होम का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के बहराइज में गुरुवार को डीएम और एसपी ने कॉलेजों में बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया. साथ ही मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

shelter home.
शेल्टर होम का निरीक्षण.

By

Published : Apr 30, 2020, 10:45 PM IST

बहराइचःजिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत सर्वोदय डिग्री कॉलेज व नवयुग इण्टर कॉलेज में बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर आवासित लोगों के खाने पीने, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के बारे में मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.

कॉलेजों में बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण
सर्वोदय डिग्री कालेज के शेल्टर होम के निरीक्षण के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आर.एन. वर्मा ने बताया कि यहां पर 94 लोग हैं.

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. वहीं आवासित लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही डीएम ने किसी भी व्यक्ति में किसी प्रकार का लक्षण दिखार्द देने पर फौरन उसकी जांच कराए जाने के निर्देश दिए.

नवयुग इण्टर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बताया गया कि यहां पर 188 लोग आवासित हैं. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details