उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम ने भारत-नेपाल सीमा पर रूपईडीहा चेक पोस्ट का निरीक्षण - bahraich news

बहराइच में डीएम औंर एसपी ने भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि आने-जाने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.

rupaidiha check post
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए

By

Published : May 29, 2020, 8:32 PM IST

बहराइच:जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से नेपाल से भारत आने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की.

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आने वाले नागरिकों के गन्तव्य स्थान और उनकों ले जाने वाले वाहनों का पूरा विवरण दर्ज किया जाए. आने वाले नागरिकों को मानक के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, एसएसबी 42वीं बटालियन के कमाडेण्ट परवीन कुमार, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details