उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः राजकीय इंटर कॉलेज बनेगा अस्थाई जेल, डीएम ने किया निरीक्षण - जिलाधिकारी शंभू कुमार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में शुक्रवार को डीएम और एसपी ने राजकीय इंटर कॉलेज में स्थापित की जाने वाली अस्थाई जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए.

 temporary prison.
अस्थाई जेल का निरीक्षण.

By

Published : May 22, 2020, 7:27 PM IST

बहराइचःशुक्रवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज में बनायी जाने वाली अस्थाई जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को बचे हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए.

अस्थाई जेल का निरीक्षण.

अस्थाई जेल का निरीक्षण
जिले में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया जा रहा है. शुक्रवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने जेल के अधिकारियों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने अस्थाई जेल भवन की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का भी जायजा लिया.

डीएम और एसपी ने अस्थाई जेल के संचालन की व्यवस्था के संबंध में जेल प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई. साथ ही डीएम और एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाए, जिससे अस्थाई जेल का शीघ्र संचालन किया जा सके.

इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज कुमार पटेल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी एन दुबे, कारागार अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details