बहराइचःशुक्रवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज में बनायी जाने वाली अस्थाई जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को बचे हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए.
अस्थाई जेल का निरीक्षण
जिले में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया जा रहा है. शुक्रवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने जेल के अधिकारियों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने अस्थाई जेल भवन की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का भी जायजा लिया.