उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: लॉकडाउन के कारण कचहरी में मुकदमों की सुनवाई के लिए नई तारीखें निर्धारित - Bahraich news

लॉकडाउन के कारण अदालतों में लंबित मालमों की सुनवाई पर भी असर पड़ा है. लॉकडाउन के दौरान अत्यधिक जरूरी मामलों को छोड़कर सभी मुकदमों की सुनवाई बंद हैं. ऐसे में लॉकडाउन-3 लागू होने के बाद बहराइच जिला अदालत ने मुकदमों की सुनवाई के लिए नई तारीखें निर्धारित की हैं.

etv bharat
जनपद न्यायालय बहराइच

By

Published : May 6, 2020, 12:31 AM IST

बहराइच: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 17 मई 2020 तक बढ़ा दी है. ऐसे में जनपद न्यायालय बहराइच में स्थित सभी अदालतों के साथ, तहसील नानपारा और महसी में चलने वाली ग्राम न्यायालयों ने उन मुकदमों की सुनवाई की तारीखों में बदलाव किया है. जिनके लिए 16 मई 2020 तक की तारीख तय की गयी थी.


बहराइच में लॉकडाउन के कारण कोर्ट में योजित वादों की तिथियां पुनः निर्धारित की गई हैं. जनपद न्यायालय बहराइच मे स्थित समस्त न्यायालय, तहसील नानपारा और महसी में संचालित ग्राम न्यायालयों में 16 मई 2020 तक सुनवाई के लिए वादों की निर्धारित की गई तिथियां पुनः निर्धारित की गई हैं. जनपद न्यायाधीश चंद्रभान द्वितीय ने बताया कि वादों की सुनवाई के लिए तिथियां पुन: निर्धारित की गयी हैं.

ऐसे में जिस मुकदमें की सुनवाई 30 अप्रैल को होनी थी उसकी अगली सुनवाई 1 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी है. इसी तरह 1 मई की 2 जुलाई, 2 मई की 3 जुलाई, 4 मई की 4 जुलाई, 5 मई की 6 जुलाई और 6 मई की 7 जुलाई, 7 मई की 8 जुलाई, 8 मई की 9 जुलाई, 11 मई की 10 जुलाई, 12 मई की 13 जुलाई, 13 मई की 14 जुलाई, 14 मई की 15 जुलाई, 15 मई की 16 जुलाई तथा 16 मई 2020 को जिन मुकदमों की सुनवाई होनी थी उसके लिए अब 17 मई 2020 की तिथि निर्धारित की गई है.


जनपद न्यायाधीश ने बताया कि क्रिमिनल केस के लिए भी तिथियां पुनः निर्धारित की गई हैं. पूर्व निर्धारित तिथि 4 मई की अगली तिथि 4 जून 2020, 5 मई की 5 जून, 6 मई की 6 जून, 7 मई की 8 जून, 8 मई की 9 जून, 11 मई की 10 जून. 12 मई की 11 जून, 13 मई की 12 जून, 14 मई की 15 जून, 15 मई की 16 जून तथा 16 मई 2020 की अगली सुनवाई की तिथि 17 जून 2020 निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details