बहराइच:जनपद में गुरुवार को भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की बहू से ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता को पुलिस बताकर ठगों ने अपना शिकार बनाते हुए दिनदहाडे़ लाखों रुपये के जेवरात की ठगी कर लिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
दरगाह इलाके के हनुमानपुरी कालोनी निवासी भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल रूपानी की बहू मीना रूपानी प्रतिदिन सत्संग सुनने के लिए नगर कोतवाली इलाके के पानी टंकी स्थित प्रेमकुटिया आश्रम जाती हैं. इसी तरह गुरुवार की मीना सुबह अपने आवास से ई-रिक्शा से आश्रम जाने के लिए निकली थी. शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित महाराज सिंह इंटर कॉलेज के आगे ऑटो पहुंचा था. इसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने अपने आप को पुलिस बताते हुए उनके हाथों में पहने सोने के कंगन की शुद्धता की जांच के नाम पर जबरन उतरवा लिया. महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक युवक सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. पीड़िता के अनुसार जेवरात का वजन तकरीबन 48 ग्राम था. जिसकी कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये थी. महिला ने घटना की जानकारी भट्ठा व्यवसायी अपने पति को दी. घटना की जानकारी कानून गोपुरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार द्विवेदी को दी गई. सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसे छोड़ दिया.