उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः प्राइवेट पैथोलॉजी की जांच में महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, सीएमओ ने भेजा नोटिस - कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बहराइज में प्राइवेट पैथोलॉजी की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की रिपोर्ट डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ से निगेटिव प्राप्त हुई है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने पैथोलॉजी को नोटिस भेज दिया.

coronavirus update.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.

By

Published : May 8, 2020, 3:54 PM IST

बहराइचः जिले में प्राइवेट पैथोलॉजी की जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली एक और महिला की रिपोर्ट डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ से निगेटिव प्राप्त हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राइवेट पैथोलॉजी को नोटिस दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अब केवल सात कोरोना पॉजिटिव मामले हैं.

जनपद में केवल 7 कोरोना पॉजिटिव मामले
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिले से कोरोना की जांच के लिए 35 सैंपल डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ भेजे गए हैं. बुधवार को 72 व्यक्तियों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जनपद में केवल 7 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि प्राइवेट पैथोलॉजी में पॉजिटिव आई महिला की रिपोर्ट दूसरी जांच में निगेटिव आई हैं. एक महिला की रिपोर्ट बुधवार को ही निगेटिव आ गई थी. उन्होंने बताया कि प्राइवेट पैथोलॉजी द्वारा 2 महिलाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिनकी पुनः जांच डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ से कराई गई, जिसमें दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट पैथोलॉजी को नोटिस भेजा गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एल-1 चिकित्सालय चितौरा में भर्ती 11 लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर वहां तैनात सभी चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी. साथ ही सीएमओ ने जनपद वासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details