बहराइच:उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के मौके पर कलेक्टर सभागार में रविवार को कार्यक्रम हुआ था. इसमें भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुये भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश टिकैत को डकैत कह दिया था. उन्होंने किसान आन्दोलन को पाकिस्तान से प्रेरित बताया.
भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के बयान का विरोध सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के इस बयान के विरोध में सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बीजेपी सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो मंगलवार से कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे. योगी सरकार के साढे चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में हुए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
भाजपा सांसद सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने राकेश टिकैत को डकैत बोल दिया और कहा था कि कोई भी किसान आंदोलन नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, वह विपक्षी राजनितिक दल के लोग हैं और वो पाकिस्तान से प्रेरित हैं. जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, उनको फंडिंग विदेश से हो रही है. इसलिये आंदोलन अभी तक चल रहा है. राकेश टिकैत किसान नहीं डकैत हैं. किसान आन्दोलन पाकिस्तान से प्रेरित है. भाजपा सांसद की टिप्पणी से आहत भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के आवास पर एक बैठक की.
बैठक में किसानों ने जिला प्रशासन से राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की. निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सांसद ने हमारे राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. इसके लिए सांसद पर मुकदमा दर्ज किया जाए, अन्यथा भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता मंगलवार से कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे.