उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने में BJP नेता की धमकी का वीडियो वायरल, बोले- थाने में बैठा तो हो जाएगा लफड़ा - थाने में BJP नेता की धमकी का वीडियो

बहराइच के थाने में भाजपा नेता की दारोगा से गुंडई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
थाने में BJP नेता ने दी धमकी

By

Published : Oct 28, 2022, 9:29 AM IST

बहराइच: जनपद थाना फखरपुर में दीपावली के पहले दिन दो पक्षों के बीच मारपीट और गाली गलौज हुई थी. इसके बाद थाने पर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौते की बात की. लेकिन, कुछ देर बाद बात फिर बिगड़ गई. जब दोनों पक्ष सुलह समझौता पर राजी नहीं हुए, तो हल्का दरोगा ने दोनों पक्षों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत पाबंद करवा दिया. ताकि, त्यौहार के चलते कानून व्यवस्था बनी रहे. इस बात से गुस्साए नेता ने थाने में दारोगा से दबंगई की. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

थाने में BJP नेता की धमकी का वीडियो वायरल

इसे भी पढ़े-औरैया सदर कोतवाली में भाजपा नेता ने कोतवाल को धमकाया, बिना तहरीर बेटे को थाने में बैठाने पर हुए नाराज

वीडियो में मौजूद युवक भाजपा युवा मोर्चा फखरपुर के गजाधरपुर का मण्डल अध्यक्ष बताया जा रहा है. समझौते के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि दूसरा पक्ष मेरा मित्र है. वह थाने में नहीं बैठेगा. यदि वह थाने पर बैठेगा तो लफड़ा हो जाएगा. इस पर दारोगा ने कहा कि थाना फखरपुर में 100 जवानों की पोस्टिंग है. यहां कोई लड़ाई नहीं होगी. हमें लॉ आर्डर को मेंटेन रखना है. लेकिन, भाजपा नेता अपने तेवर में बना रहा और दारोगा पर रोब जमाने लगा. भाजपा नेता की दबंगई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़े-बीजेपी नेता की अधिकारियों को धमकी, कहा- निकाल लेंगे आंख, तोड़ देंगे हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details