बहराइच:कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने घर में घुसकर एक दलित महिला को जमकर मारा पीटा. गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ एससी एसटी के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबना निवासी माया देवी (45) और दीना नाथ का गांव के ही केशव आदि से पुरानी रंजिश चली आ रही है. बुधवार को देर शाम दबंग केशव, जगदीश और एक महिला संगीता उसके घर में घुस गए. इसके बाद तीनों लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर महिला की पिटाई शुरू कर दी. महिला के शोर मचाने पर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. इस मारपीट में महिला के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आ गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.