बहराइच:जिले में पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों और अंत्योदय कार्ड धारकों को एक जून से 11 जून तक वितरित किया जाएगा. खाद्यान्न जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि अस्थाई राशन कार्ड धारक प्रवासियों व अवरुद्ध प्रवासियों को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न और प्रति कार्ड एक किलो चना नि:शुल्क बांटा जा रहा है.
बहराइच: अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन का वितरण शुरू
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क राशन मिलना शुरू हो गया है. नि:शुल्क राशन 11 जून तक दिया जाएगा.
11 जून तक होगा खाद्यान्न वितरण
बहराइच में लॉकडाउन के दौरान पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को अप्रैल, मई माह की तरह जून माह में भी खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है. जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि मनरेगा जॉब कार्ड धारकों, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों और नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक जो पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं, उन्हें आज से 11 जून तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अस्थाई राशन कार्ड धारक और प्रवासियों को 5 किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न और प्रति राशनकार्ड एक किलो चना वितरित किया जा रहा है. जिला पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि आज से 11 जून तक ई-पास मशीन के माध्यम से वितरण किया जाएगा.