उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन, बहराइच में प्रशासन अलर्ट मोड पर - bahraich police

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ सहित कई जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसे लेकर बहराइच प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. गुरुवार को डीएम और एसपी ने पैदल मार्च निकालकर लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

ETV BHARAT
नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन

By

Published : Dec 20, 2019, 12:50 PM IST

बहराइच: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश-प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डीएम शंभू कुमार ने बताया कि कुछ व्यक्तियों और संगठनों द्वारा अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक स्वार्थ के लिए कानून को लेकर दुष्प्रचार और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिससे हमे सतर्क रहना होगा. वहीं एसपी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत किसी भी प्रकार का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है.

नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन.
  • नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश सहित प्रदेश में माहौल गर्म है.
  • कानून के विरोध में प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • बहराइच डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च निकाला.
  • बहराइच प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू की है.
  • एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: आरोपी की धमकी से परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट के बाहर खाया जहर

अफवाह फैलाने वाले और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाली कोई भी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. जनपद हम सभी का है और मुझे आशा है कि जिस तरह से पिछले एक साल में आपके सहयोग से बहराइच में कानून व्यवस्था और सौहार्द की अद्भुत मिसाल कायम की गई है. उसी तरह से आने वाले दिनों में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोगों का सहयोग मिलेगा.
- डॉ.गौरव ग्रोवर, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details