बहराइच:कड़ाके की ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन की ओर से गरीब, निराश्रित, विकलांगों व असहायों को कंबल वितरित किये जा रहे हैं. तहसीलदार शिवप्रसाद ने फखरपुर के आधा दर्जन गांव के 40 जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए. तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया कि ठंड के मद्देनजर तहसील गेट के निकट स्थायी रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है. साथ ही 10 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों मे पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर मौके पर जाकर कंबल वितरित करें.
बहराइच में SDM की मौजूदगी में गरीबों को बांटे गए कंबल - वरिष्ठ बीजेपी नेता दिलीप कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में कड़ाके की ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन ने गरीब, निराश्रित और विकलांगों को कंबल बांटे. इस दौरान एसडीएम सूरज पटेल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
मदद को बढ़े हाथ.
गरीबों को बांटे गए कंबल
बहराइच के नानपारा क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीत लहरी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर प्राप्त कंबल का विवरण तहसील परिसर में पूर्व विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता दिलीप कुमार वर्मा ने किया. इस मौके पर कई लोगों को कंबल बांटे गए. वितरण के अवसर पर एसडीएम सूरज पटेल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं-रिक्शे वाले को ठिठुरते देखा तो हर ठंड में गरीबों को बांटने लगे कंबल