उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव ने ढोलक की थाप से पायी राष्ट्रीय पहचान - ayushi shrivastava in barabanki

भारत सरकार और एनसीईआरटी (NCERT) के राष्ट्रीय कला उत्सव (National Art Festival-2021) में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने अपनी ढोलक की थाप से राष्ट्रीय पहचान बनाने में सफलता हासिल की है.

govt girls inter college barabanki
बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव

By

Published : Jan 8, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 12:03 PM IST

बाराबंकी: भारत सरकार और एनसीईआरटी (NCERT) के राष्ट्रीय कला उत्सव (National Art Festival-2021) में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गयीं बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव ने शनिवार को अपनी प्रस्तुति दी. आयुषी ने ढोलक बजाकर प्रस्तुति दी. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में आयुषी की साथी छात्रा ने हार्मोनियम बजाकर उसको संगत दी.


स्कूली छात्र-छात्राएं कला की ओर आकर्षित हों. इस उद्देश्य से भारत सरकार और एनसीईआरटी की ओर से कला उत्सव प्रतियोगिता कराती है. ये प्रतियोगिता तीन चरणों में होती है. पहले जिले स्तर पर चयन होता है. उसके बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होती है. इसमें चुने जाने के बाद प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मुकाबला करना होता है.

जानकारी देती आयुषी श्रीवास्तव और डॉ. पूनम सिंह.
शास्त्रीय संगीत, गायन, पारम्परिक लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत वादन, पारम्परिक लोक संगीत वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, द्विआयामी दृश्य कला, त्रिआयामी दृश्यकला, स्थानीय खिलौने और खेल हैं. नवम्बर में जिले स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों के 35 बच्चों ने भाग लिया था. इसमें जिले के निर्णायक मंडल ने 7 बच्चों को चुनकर, उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा था.

ये भी पढ़ें- वाराणसी में बीजेपी ने की वर्चुअली प्रचार की तैयारी...ये दिए निर्देश


17 दिसम्बर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाराबंकी जिले के दो बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए थे. एक छात्र खेल विधा में और दूसरी छात्रा वादन में चुनी गयी थी. राजकीय बालिका इंटर कालेज बाराबंकी में कक्षा 11 की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव को ढोलक वादन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया. शनिवार को बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव ने ऑनलाइन प्रस्तुति दी. आयुषी के साथ हारमोनियम से छात्रा रुशी तिवारी ने संगत दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 9, 2022, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details