बहराइच: कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की ओर से रविवार को कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की मोतीपुर रेंज की खपरा वन चौकी, मुर्तिहा रेंज की बेल्छा वन चौकी और कतर्नियाघाट रेंज की बिछिया वन चौकी पर कार्यशालाओं का आयोजन हुआ. जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को वनों से होने वाले लाभ के बारे में बताकर वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया.
कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से वन्यजीव संरक्षण के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान - wildlife reserve
यूपी के बहराइच में कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की ओर से बिछिया वन चौकी पर कार्यशालाओं का आयोजन हुआ. इस कार्यशाला में लोगों को वनों के प्रति जागरूक किया गया.
![कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से वन्यजीव संरक्षण के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान वन्यजीव संरक्षण जागरूकता अभियान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10539835-638-10539835-1612746966798.jpg)
कार्यशालाओं में उपस्थित जनसमूह को कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया गया कि वन हमारे देश की अनमोल संपदा है. वनों से हमें शुद्ध हवा के साथ ही जलौनी लकड़ी, फूस, चारा, शहद, जड़ी बूटी इत्यादि अनेक प्रकार के लाभ मिलते हैं. इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम अपने वनों और वन्य जीवों का संरक्षण करें और जंगल में पंछियों, वन्य जीवों का शिकार न करें. जंगल तथा जंगल की नदियों में अपना अजैविक कूड़ा न फेंकें. जंगल की नदियों और तालाबों में शिकार के लिये जाल न डालें. जलौनी लकड़ी के लिये जंगल के बाहरी भागों से केवल पतली लकड़ी ही बटोरें, जंगल को आग से बचाए रखने के लिए जलती हुई बीड़ी, सिगरेट और माचिस की तीली इत्यादि न फेंकें. अज्ञानतावश कोई जंगली जानवर गांव में आ जाता है तो उससे भिड़ने का प्रयास न करें, पटाखे फोड़कर उसे जंगल की ओर भगाने का प्रयास करें. जंगल के आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या समूह दिखाई पड़े तो अपने पास के वनकर्मियों या रेंज कार्यालय पर अवश्य सूचित करें. इस अवसर पर क्लब के शादाब अहमद, अमन लखमानी, नेहा तेजवानी और हर्षिता लखमानी समेत अनेकों वनकर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.