उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: युवक की गला रेतकर हत्या का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - बहराइच पुलिस

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में युवक की गला रेतकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

युवक की गला रेतकर हत्या का प्रयास
युवक की गला रेतकर हत्या का प्रयास

By

Published : Jun 25, 2020, 5:19 AM IST

बहराइच:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एसपी आवास से चन्द कदमों की दूरी पर सीके मैरिज लॉन में युवक की गला काटकर हत्या का प्रयास किया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के सीके मैरिज लॉन में युवक की गला रेतकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

मामले की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी.

क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने बताया कि रवि प्रकाश सिंह (30 वर्ष) पुत्र चंद्रा सिंह निवासी सलार गंज थाना दरगाह शरीफ का निवासी है. करीब 9:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक, जिसका गला रेता हुआ है, सीके लॉन में घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया. परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-बहराइच: नेपाली नदियों का पानी आने से कटान तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details