बहराइच:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एसपी आवास से चन्द कदमों की दूरी पर सीके मैरिज लॉन में युवक की गला काटकर हत्या का प्रयास किया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के सीके मैरिज लॉन में युवक की गला रेतकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.