बहराइचः जिले में सक्रिय अपराधी लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. बुधवार देर शाम कोतवाली नानपारा क्षेत्र में सर्राफा की दुकान पर कार्य करने वाले युवक को बेखौफ बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल लूट लिए. घायल युवक को लुटेरे नहर किनारे फेंककर फरार हो गए. जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने सूचना पुलिस को देते हुए युवक को उपचार के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों ने युवक की हालत चिंताजनक बताई. परिजनों का आराेप है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.
दुकान से घर जा रहा था युवक
कोतवाली क्षेत्र के केशवापुर निवासी संतोष कुमार सोनी नानपारा कस्बा स्थित रजनीश कुमार सोनी की सर्राफा की दुकान पर काम करता है. मंगलवार शाम संतोष दुकान से घर जाने के लिए निकला था. कोतवाली क्षेत्र के मलंग पुरवा के पास बेखौफ बदमाशों ने उसे रोक लिया. युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाशों ने उसके गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. हमले में घायल युवक मौके पर अचेत होकर गिर गया.