उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में मंदिर के पुजारी पर हमला, केस दर्ज कर जांच जारी - बहराइच समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जमीन विवाद में मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. दबंगों ने मंदिर की जमीन हड़पने के लिए पुजारी पर हमले की साजिश को अंजाम दिया. पुजारी का कहना है कि मंदिर की 70 बीघा जमीन के चलते उनपर हमला किया गया.

मंदिर के पुजारी पर हमला

By

Published : Nov 6, 2019, 7:50 AM IST

बहराइच: जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित महादेव तालाब मंदिर के महंत पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया. हमले में महंत के पैर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंहत को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं महंत संत रामेश्वर गिरी का कहना है कि जमीन विवाद में उनके साथ मारपीट की गई है. उनके मुताबिक पुलिस मामले में लीपा पोती करते हुए जमीन विवाद के मामले से इनकार कर रही है.

मंदिर के महंत संत रामेश्वर गिरी का कहना है कि महादेव तालाब मंदिर के पास करीब 27 बीघा जमीन है. तालाब में बच्चों के अंतिम संस्कार किए जाते रहे हैं और उसी प्रांगण में भगवान शिव का भी प्राचीन मन्दिर स्थित है. जिसे हड़पने के लिए उन पर हमला किया गया है. उनका कहना है कि यह पहला अवसर नहीं है. पहले भी उन पर हमले किए जा चुके हैं. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि वह पुलिस के पास गए लेकिन पुलिस ने उनकी बात को नहीं सुना.

जमीनी विवाद में मंदिर के पुजारी पर हमला

वहीं सीओ सिटी टीपी दुबे का कहना है कि पुजारी रामेश्वर गिरी से अंकित पांडे नामक युवक ने रात में बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है. उनका कहना है कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है. उनका कहना है कि यह केवल मारपीट का मामला है. जमीन पर कब्जा करने जैसी कोई बात नहीं है. मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details