बहराइच : साथी शिक्षकों द्वारा शिक्षिका पत्नी से की जा रही छेड़खानी से तंग आकर सहायक अध्यापक ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी. मरने से पहले सुसाइड नोट लिखकर शिक्षक ने वायरल भी कर दिया था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन अध्यापकों समेत चार के खिलाफ कैसरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पत्नी के साथ छेड़छाड़ से आजीज सहायक अध्यापक ने दी जान यह भीं पढ़ें :मासूम का अपहरण कर भाग रहे थे बदमाश, युवकों ने कराया मुक्त
पत्नी पर छींटाकशी करने का लगाया आरोप
प्राथमिक विद्यालय दूसरा पारा विकासखंड जरवल में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात नीरज कुमार चौबे कैसरगंज में ऐनी रोड स्थित जाफर मंजिल में अपनी शिक्षिका पत्नी आकांक्षा मिश्रा के साथ रहते थे. पत्नी भी गौर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी. मंगलवार को उन्होंने अपने विद्यालय दूसरा पारा पहुंचकर एक सुसाइड नोट लिखा और शिक्षक ग्रुपों के अलावा इंटरनेट पर उसे वायरल करने के बाद विषाक्त पदार्थ खा लिया. सुसाइट नोट में उन्होंने उसी बिल्डिंग में साथ रहने वाले शिक्षक नीरज कुमार सिंह निवासी फरीदपुर तहसील फूलपुर जिला आजमगढ़, अनिल सिंह ग्राम अराजी देवरा नैना जोर नई बस्ती रौनापुर आजमगढ़, मोहम्मद आरिफ निवासी 71 अहमदगंज थाना शाहगंज जिला इलाहाबाद, नारायण सेवक गुप्ता मकान नंबर 233 सिकंदरापुरा राठ जिला हमीरपुर पर पत्नी पर छींटाकशी करने, अभद्रता व विरोध करने पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया.
यह भीं पढ़ें :अग्निकांड में 30 मवेशियों की मौत, 25 घरों के 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक
इलाज के दौरान हुई शिक्षक की मौत
उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया. हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान बुधवार को शिक्षक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मचा गया. अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी सहायक अध्यापिका आकांक्षा मिश्रा कि नामजद तहरीर पर कैसरगंज पुलिस ने नीरज कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ठगपुरवा, अनिल कुमार सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय ग्यारह सौ रेती, मोहम्मद आरिफ सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अन्भापुर, नारायण सेवक गुप्ता जिनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय ऐनी हतिन्सी में सहायक अध्यापक हैं, के खिलाफ धारा 306, 294, व 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया कि मामले की जांच की जा रही है.