उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण बंद आरोग्य मेला फिर से शुरू - आरोग्य मेला हिंदी खबरें

बहराइच में आरोग्य मेला फिर से शुरू हो गया है. कोरोना के कारण बीते साल मार्च में इस सप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था.

आरोग्य मेला शुरू
आरोग्य मेला शुरू

By

Published : Jan 17, 2021, 7:07 PM IST

बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर रविवार से आरोग्य मेला फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है. कोविड-19 महामारी के कारण बीते साल मार्च में इस सप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था. उसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एनके सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडासर में अजय सिंह ने फीता काटकर दूसरे रविवार स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया.

योग रखेगा रोग फ्री

इस कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अब्दुल वली ने मेले में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. आयुर्वेद डॉक्टर देवेश श्रीवास्तव ने मरीजों और तीमारदारों को हरी सब्जी व तुलसी के सेवन के साथ-साथ योग करने की सलाह दी. मेले में लोगों ने अपना इलाज कराया. इस मौके पर डॉ जूहेब काजमी, हरकेश गुर्जर, पूजा कुमारी, सुमनराजपूत, फार्मासिस्ट मुईज और सुनील श्रीवास्तव मौजूद रहे.

आरोग्य मेले की दी जानकारी

बहराइच के कैसरगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भकला में रामराज वर्मा और ब्लॉक प्रमुख जरवल ने फीता काटकर दूसरे रविवार मेले का उद्घाटन किया. पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद ने आरोग्य मेले में लोगों को जानकारी दी. मौके पर ब्लॉक परिवर्तन अधिकारी शोएब अहमद, आयुष डॉक्टर रागिनी, डॉ राजीव वर्मा, आयुर्वेद डॉक्टर गिरधारी लाल विश्वकर्मा, रविंद्र सोनी, ज्योतिमा सिंह, काजल जायसवाल हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details