उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों से अपने ब्लॉक को प्रेरक बनाने की अपील

उत्तर प्रदेश के बहराइच में शिक्षा संकुलों की मासिक बैठक हुई. बैठक में शिक्षकों से अपने ब्लाक को प्रेरक बनाने की अपील की गई. बैठक में शिक्षकों को दीक्षा एप, रीड एलोंग के बारे में विस्तार से बताया गया.

बहराइच.
बहराइच.

By

Published : Jan 15, 2021, 6:27 PM IST

बहराइचः गजाधरपुर बहराइच शिक्षा संकुल सरायजगना के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों की मासिक बैठक संविलियन विद्यालय सरायजगना में एआरपी राजकिशोर की अध्यक्षता में हुई. एआरपी राम प्रहलाद वर्मा ने दीक्षा एप, रीड एलोंग पर प्रकाश डाला. संचालन शिक्षक संकुल अनिल उपाध्याय ने किया.

हस्तपुस्तिकाओं को पूरी तरह करें तैयार
किशोर सिंह ने बैठक की शुरुआत में राज्य के शोध आधारित लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका व शिक्षक हस्तपुस्तिकाओं को सभी शिक्षक साथी पूरी तरह से तैयार कर लें. इसके बाद विभिन्न विषयों, शिक्षण विधियों, शिक्षण हस्तपुस्तिकाओं के विभिन्न विषयवस्तुओं पर शिक्षकों ने प्रजेंटेशन दिया. शिक्षा संकुल अनिल उपाध्याय ने एक मिशन प्रेरणा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरुआत की. इसमें सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

ऑपरेशन कायाकल्प की खामियां दूर करने के निर्देश

शिक्षा संकुल अनिल उपाध्याय ने शिक्षकों से ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने की अपील की. ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से अवस्थापना सुविधाओं में जो कमियां रह गई हैं उनको पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया. अंत में अबू उबैदा ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

शिक्षक संकुल मनोज कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म के माध्यम से बैठक का फीडबैक देने का अनुरोध किया. इस मौके पर चंद्रशेखर, विपिन सिंह, डॉक्टर सनाउर्हमान उस्मानी, सचिन कुमार, अमित पोरवाल, उमेश कुमार, शिव शंकर, प्रदीप, श्रीमती मालती विश्वकर्मा, विजय नाथ, प्रीति जायसवाल आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details