बहराइचः गजाधरपुर बहराइच शिक्षा संकुल सरायजगना के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों की मासिक बैठक संविलियन विद्यालय सरायजगना में एआरपी राजकिशोर की अध्यक्षता में हुई. एआरपी राम प्रहलाद वर्मा ने दीक्षा एप, रीड एलोंग पर प्रकाश डाला. संचालन शिक्षक संकुल अनिल उपाध्याय ने किया.
हस्तपुस्तिकाओं को पूरी तरह करें तैयार
किशोर सिंह ने बैठक की शुरुआत में राज्य के शोध आधारित लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका व शिक्षक हस्तपुस्तिकाओं को सभी शिक्षक साथी पूरी तरह से तैयार कर लें. इसके बाद विभिन्न विषयों, शिक्षण विधियों, शिक्षण हस्तपुस्तिकाओं के विभिन्न विषयवस्तुओं पर शिक्षकों ने प्रजेंटेशन दिया. शिक्षा संकुल अनिल उपाध्याय ने एक मिशन प्रेरणा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरुआत की. इसमें सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.