बहराइच: बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने सोमवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित आंचल प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया. वहीं उद्घाटित पुनर्वास केंद्र की अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए अधिकारियों को नसीहत दे डाली.
जिले के दिव्यांगजनों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. महाशिवरात्रि के दिन प्रदेश सरकार की राज मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने जिला अस्पताल परिसर में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब दिव्यांगजनों को अपनी किसी भी आवश्यकता की पूर्ति के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, उन्हें एक छत के नीचे यह सुविधा प्रदान की जाएगी.