उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में दोबारा बनने जा रही आम आदमी पार्टी की सरकार: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अच्छे काम को समझा है.

etv bharat
अखिलेश यादव

By

Published : Feb 10, 2020, 2:47 AM IST

बहराइच: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली की जनता ने काम को समझा है, सस्ती बिजली को समझा है, अच्छी पढ़ाई को समझा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल पाकिस्तान-पाकिस्तान चिल्लाती रही, लगातार आतंकवाद-आतंकवाद चिल्लाती रही. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने काम को समझा है.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.

वहीं आजम खां पर दर्ज किए गए मुकदमों के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि आज आजम खां पर इस वजह से मुकदमे हैं कि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी. भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि जो लोग गरीब हैं, वह यूनिवर्सिटी में पढ़ सकें. इस वजह से मुकदमे लिखे जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-वाराणसीः प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज कोई मुख्यमंत्री नहीं है. चीफ सेक्रेटरी टेंपरेरी है, डीजीपी टेंपरेरी है और 300 विधायक नाराज हैं. इसका मतलब उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोई मुख्यमंत्री नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम किसी कीमत पर एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details