उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव के ट्वीट से राजनीतिक गलियारे में मची खलबली, जाने क्या है कारण

By

Published : Aug 25, 2022, 11:03 PM IST

भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह का थानाध्यक्ष पर पीड़ितों से पैसा लेने का आरोप लगाने का वीडियो वायरल होने पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कानून व्यवस्था के साथ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

etv bharat
अखिलेश यादव का ट्वीट

बहराइच: महसी भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह का थानाध्यक्ष पर पीड़ितों से पैसा लेने का आरोप (Police station accused of taking money from victims) लगाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था के साथ भाजपा सरकार की नैतिकता पर सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है.

वायरल वीडियो हरदी थाना क्षेत्र के चहलारीघाट स्थित रमवापुर खुर्द के पास पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह अपने भाई के पेट्रोल पंप पर हुई लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. यहां विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार की मौजूदगी में थानाध्यक्ष हरदी अनूपमणि त्रिपाठी पर लोगों से पैसा लेने का आराेप लगाकर नाराजगी जाहिर की थी.


वीडियो में भाजपा विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यहां कई ऐसे लोग खड़े हैं जिनसे आपने पैसे लिए हैं. वीडियो में दर्जनों ग्रामीण व पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.पूरी घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह प्रकरण अब और ज्यादा चर्चा में चल रहा है जबसे पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.


यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास की एक भी ईंट नहीं रखी गई

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि "अब तो भाजपा विधायक स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है" पूरे मामले में विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है कि क्षेत्र के कई लोगों ने उनसे थानाध्यक्ष की पैसा लेने की शिकायत की थी. इस पर एसओ को सरकार की क्षवि धूमिल न करने की नसीहत भी दी.
दूसरी ओर एसओ अनूपमणि त्रिपाठी का कहना है कि कार्यभार संभालने के बाद से उन्होंने असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा है. इससे क्षुब्ध कुछ लोगों ने विधायक को गलत सूचना दी है. इसके पीछे उनकी छवि को खराब करने की मंशा छिपी है.

यह भी पढ़ें:जब अखिलेश यादव से नहीं मिल पाए पूर्व MLC तो जड़ दिया सपा कार्यकर्ता को थप्पड़, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details