उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने सीएम योगी पर कसे तंज, कहाः बाबा को नहीं चलाना आता लैपटॉप इसलिए नहीं दिया.. - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

बहराइच के विधानसभा पयागपुर क्षेत्र में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्षियों पर जमकर बरसे. बीजेपी सरकार पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
बाबा को नहीं चलाना आता लैपटॉप

By

Published : Feb 25, 2022, 6:25 PM IST

बहराइचः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) ने जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर तंज भी कसे. उन्होंने कहा कि बाबा को लैपटॉप चलाना नहीं आता, इसलिए उन्होंने लैपटॉप नहीं दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है. जब से इनकी सरकार बनी है, तभी से किसानों को अपने खेत की रखवाली के लिए तार लगवाने पड़ रहे हैं और किसान खेत में डंडा लेकर दौड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि बीजेपी ने लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके बाद मजदूर अपने घरों तक पैदल चले थे. उनके पास जो कुछ भी था, सब खत्म हो गया था. अमित शाह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो 12वीं में एडमिशन लेंगे, उसे लैपटॉप देंगे. शुक्र है उन्होंने ये नहीं कहा कि जो इंटर पास करने के बाद दसवां पास करेगा, उसे लैपटॉप दिया जाएगा. ऐसे बीजेपी के नेता हैं.

अखिलेश ने सीएम योगी पर कसे तंज

इसके बाद योगी पर भी अखिलेश ने तंज कसते हुए पूछा कि नौजवानों तुम्हारे हाथ में जो ये स्मार्टफोन है कहीं बाबा योगी ने तो नहीं दिया. वह कह रहे हैं हमने एक करोड़ स्मार्टफोन बांट दिए पयागपुर नहीं पहुंचा लग रहा है. लैपटॉप उन्होंने इसलिए नहीं दिया, क्योंकि उन्हें खुद चलाना नहीं आता है. जनसभा को संबोधित करते हुए सभी से समाजवादी पार्टी बनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022ः सीएम योगी आदित्यनाथ की राजा भैया की तारीफ के पीछे की ये है वजह...

उन्होंने बताया कि सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इसके साथ ही जो अपने किसान भाई हैं उनको सिंचाई की भी मुफ्त व्यवस्था की जाएगी. जब से सपा ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है. तब से भाजपा की बिजली गुल हो गई है चार चरणों के चुनाव के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि समाजवादी पार्टी ने दोहरा शतक लगाया है. इसके साथ ही पांचवें चरण के चुनाव में भाजपा का सफाया होने जा रहा है क्योंकि इनका हर वादा जुमला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां राम नगरी अयोध्या में रोड शो कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की पुरजोर कोशिश की थी. वहीं जवाब के तौर पर शुक्रवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राम नगरी अयोध्या पहुंचकर रोड शो किया. जहां सीएम योगी ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे से राम की पैड़ी तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था, वहीं अखिलेश यादव ने राम की पैड़ी से शुरू होकर शहर के सहादत गंज इलाके तक करीब 7 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस रोड शो में हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. अपने प्रचार रथ पर सवार अखिलेश यादव ने अयोध्या सदस्य समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पवन पांडे के समर्थन में जनता से वोट मांगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details