बहराइच: लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए दो किसानों के परिवारों से मिलने शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बहराइच पहुंचे. अखिलेश यादव बंजारनटांडा और नानपारा में मृतक किसानों के घर मिलने गए. उन्होंने हिंसा में मृत किसानों के परिजनों को ढांढस बंधाया. कहा यह सरकार सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद थोड़ा जागी है. पुलिस क्या जांच करेगी वह तो पहले मंत्री को सैलूट मारेगी. समन के साथ गुलदस्ते भेजे जा रहे हैं. जांच निष्पक्ष हो इस लिए मंत्री को इस्तीफा देना चाहिये. अखिलेश ने कहा पता चला है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का आरोपी बेटा नेपाल (Ajay Mishra son in Nepal) में है क्योंकि मंत्री के नेपाल से पुराने रिश्ते हैं.
लखीमपुर हिंसा के शिकार बहराइच निवासी मृत दोनों किसानों के गांव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश सबसे पहले किसान दलजीत के परिजनों से मिलने नानपारा के बंजारन टाण्डा पहुंचे. जहां पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. तकरीबन 30 मिनट परिवार के बीच बैठने के बाद वे दूसरे मृतक किसान गुरविंदर के घर मोहनिया के लिए रवाना हो गए. यहां उन्होंने मृतक किसान गुरविंदर के परिजनों के साथ तकरीबन 40 मिनट बातचीत करते रहे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि आज जो सुनने में आ रहा है कि आरोपी नेपाल भाग गया है. अखिलेश ने कहा लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा सरकार पर था कि सरकार न्याय देगी, लेकिन इस सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है.